scorecardresearch
 

लूटेरों ने अवैध हथियारों की पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, पूरा गैंग हुआ गिरफ्तार

विश्वकर्मा पूजा के दौरान हाजीपुर में लूटेरों ने अपने हथियारों की पूजा की थी. लूटेरों ने अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाए और हथियारों की तमाम तस्वीरें खींची. लेकिन भारी उत्साह के चलते लूटेरों के उस गैंग में से एक लूटेरे ने हथियारों की पूजा का फोटो और वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर डाल दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध हथियारों की नुमाइश लूटेरों पर पड़ गई भारी
  • विश्वकर्मा पूजा वाले दिन की थी हथियारों की पूजा
  • हथियारों की पूजा का वीडियो कर दिया था अपलोड

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर से एक अनोखा ही मामला सामने आया है. जिसमें लूटेरों की एक गलती ने पूरे के पूरे गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. अब तक आपने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने के चक्कर में एक या दो बदमाशों की गिरफ्तारी की खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन हाजीपुर में अवैध हथियारों का वीडियो अपलोड करने के चक्कर में पूरे गैंग को ही पुलिस ने धर दबोचा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले हुए विश्वकर्मा पूजा के दौरान हाजीपुर में लूटेरों ने अपने हथियारों की पूजा की थी. लूटेरों ने अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाए और हथियारों की तमाम तस्वीरें खींची. लेकिन भारी उत्साह के चलते लूटेरों के उस गैंग में से एक लूटेरे ने हथियारों की पूजा का फोटो और वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर डाल दिया. यही गलती उन लोगों को भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कई अवैध पिस्टलों पर लूटेरे लड्डू चढ़ाते और पूजा करते नजर आ रहे हैं.

अवैध हथियारों की पूजा की तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. अवैध हथियारों के इस नुमाइश वाले मामले में वैशाली पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ पूरे के पूरे गैंग को धर दबोचा. पुलिस द्वारा इस अनोखे मामले में 6 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार हुए लूटेरों में से कई तो पहले से ही तमाम आपराधिक मामलों में वांटेड हैं.

Advertisement

इस गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष ने आजतक को बताया, "विश्वकर्मा पूजा में इन लोगों में से ही कुछ ने फेसबुक पर हथियार की पूजा करते हुए फोटो डाली थी. इसी से हम लोगों को क्लू मिला था." 

(हाजीपुर से संदीप आनंद की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement