scorecardresearch
 

बिहार: खनन माफियाओं ने की JCB से पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश, कई घायल

हाजीपुर में बालू के अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे, हालांकि हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र की घटना
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार में एक बार फिर से बालू के अवैध खनन से जुड़े माफियाओं के दुस्साहस की तस्वीर सामने आई है. हाजीपुर में बालू के अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. रविवार देर शाम पुलिस को खबर मिली की नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है.

Advertisement

सूचना पर पुलिस पहुंची तो बड़े-बड़े JCB मशीनों के साथ खनन माफिया मौके पर मिले, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की कोशिश की तो खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर JCB मशीन से हमला कर दिया और पुलिस टीम को JCB मशीन से कुचलकर मारने की कोशिश की. बालू माफियाओं ने पत्थर, कुदाल से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

हालत देख भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा. जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद खनन माफियाओ के JCB के साथ कई ट्रैक्टर को जब्त किया गया. मौके से दो खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.  इस मामले में हाजीपुर नगर थाने में पुलिस की हत्या की कोशिश और अवैध खनन की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. 

हाजीपुर के सदर SDPO राघव दयाल ने बताया, 'नगर थाना को सूचना मिली थी कि महारानी घाट के सामने में गंडक नदी में JCB मशीन लगा कर बालू की अवैध खुदाई की जा रही है, इस पर SHO पुलिस लेकर छापेमारी करने गए थे तो बालू के खनन में लगे लोग JCB मशीन से दौड़ाने लगे और पुलिस को जान से मारने और हत्या का प्रयास करने लगे.'

Advertisement

सदर SDPO राघव दयाल के मुताबिक, बहुत मुश्किल से पुलिस ने उन लोगों को कब्जे में लिया और 2 आदमी को मौके से गिरफ्तार किया गया, 3 ट्रेक्टर जब्त किया गया और जिस JCB से पुलिस पर हत्या करने के लिए दौड़ाया जा रहा था, उस JCB को भी जब्त कर लिया गया है, पुलिस के द्धारा FIR दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement