scorecardresearch
 

Bihar News: फोन कर मिलने बुलाया, फिर कर दी हत्या, अगले दिन नहर किनारे मिला लड़के का शव

गोपालगंज में 17 साल के लड़के की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. फिर उसे जलाने की भी कोशिश की गई. अगले दिन लड़के का शव नहर किनारे मिला जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
मृतक अनूप कुमार (फाइल फोटो)
मृतक अनूप कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक का युवक के साथ हुआ था विवाद, फिर हो गई थी दोस्ती
  • फोन करके युवक ने नहर किनारे मिलने के लिए बुलाया था

बिहार के गोपालगंज जिले में 17 वर्षीय लड़के का अधजला शव नहर किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला संगवाडीह गांव का है. शव मिलने के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

Advertisement

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि 17 साल के अनूप कुमार की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है. फिर शव को जलाने की कोशिश की गई. मृतक के भाई विजय मदेसिया के मुताबिक, मंगलवार रात को उसके भाई को किसी ने फोन करके नहर किनारे बुलाया था. घटना को अंजाम देने में तीन लोगों का नाम सामने आ रहा है.

विजय मदेसिया ने बताया कि एक युवक के साथ अनूप का विवाद हुआ था. लेकिन दोनों में फिर से दोस्ती हो गई. जिसके बाद उसने ही मृतक को फोन करके नहर किनारे बुलाया.

दिल दहला देने वाली इस वारदात से गांव में हर कोई गमगीन है. फिलहाल गोपालगंज के एसडीपीओ संजीव कुमार और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से चाकू और शराब की बोतलें भी मिली हैं.

Advertisement
Advertisement