scorecardresearch
 

हमीरपुर: घर का किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने विधवा को पेड़ से बांधकर पीटा

हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली घटना घटी है. मकान का किराया नहीं दे पाने के कारण मकान मालिक ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर विधवा को पेड़ से बांधकर पीट दिया.

Advertisement
X
किराया नहीं देने के कारण महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई
किराया नहीं देने के कारण महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधवा नहीं दे पा रही थी मकान का किराया
  • कोरोना काल में नहीं मिला काम
  • विधवा को पेड़ से बांधकर पीटा गया

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली घटना घटी है. मकान का किराया नहीं दे पाने के कारण मकान मालिक ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर विधवा को पेड़ से बांधकर पीट दिया. इतना ही नहीं विधवा का सारा सामान भी घर से बाहर फेंक दिया गया.

Advertisement

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को छुड़ाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. हमीरपुर के जेल तालाब इलाके में रहने वाली शोभा देवी के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. वो भागीरथ प्रजापति के मकान में किराए पर रह रही थीं. मजदूरी करने वाली शोभा देवी कोरोना काल में काम नहीं मिल पाने की वजह से कई महीनों से मकान का किराया नहीं दे पा रही थीं. 

किराया न मिलने से नाराज मकान मालिक ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर शोभा देवी को जबरन मकान से बाहर निकालकर पेड़ से बांध दिया. शोभा देवी का सारा सामान भी घर के बाहर फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शोभा देवी को बचाया.  

 

Advertisement
Advertisement