scorecardresearch
 

RSS ऑफिस में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

मध्य प्रदेश के भिंड शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के परिसर के एक खाली मैदान में एक निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा. पुलिस ने बताया कि हैंडग्रेनेड करीब 30-35 साल पुराना है. वहां कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के भिंड शहर में स्थित आरएसएस के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया.
मध्य प्रदेश के भिंड शहर में स्थित आरएसएस के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया.

मध्य प्रदेश के भिंड शहर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने संघ का ध्वज लगाने वाली जगह पर एक हैंड ग्रेनेड देखा. उसमें पिन भी लगा हुआ था. उसे देखते ही अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब हैंड ग्रेनेड की जांच की तो वो निष्क्रिय मिला. बताया जा रहा है कि बम करीब 30 से 35 साल पुराना है.

Advertisement

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव भी पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हैंड ग्रेनेड संभवतः पास के इलाके से संघ कार्यालय परिसर में पहुंचा हो, जहां पहले पुलिस फायरिंग रेंज स्थित था. उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों के साथ एक बम निरोधक दस्ता मौके पर भेजा गया और पाया गया कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है. इस बात का पता चलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पुलिस ने बताया कि गेंद के आकार की यह वस्तु शुक्रवार को शहर के बजरिया इलाके में आरएसएस कार्यालय के मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों को मिली. पुलिस को इसकी सूचना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे मिली. इसके बाद बम निरोधक दस्ता वहां भेजा गया. संघ के पदाधिकारी एक बैठक के लिए दूसरे शहर में थे. कार्यालय खाली पड़ा था. एसपी ने बताया कि संघ कार्यालय परिसर पहले मिट्टी से भरा गया था. हैंड ग्रेनेड उसके साथ पहुंच गया होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी लिंक और एक 'मर्डर मिस्ट्री'! दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी में बड़ी छापेमारी, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

crime

बताते चलें कि दो साल पहले नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी कि मुख्यालय को बम से उड़ा देगा. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को भेजा गया था. वहां परिसर की जांच कराई गई. लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ. इसके बाद डीसीपी ने एहतियात के तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी. वैसे संघ मुख्यालय में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहती है. 

संघ मुख्यालय पर सीआरपीएफ सुरक्षा में तैनात रहती है. नागपुर पुलिस का बाहरी सर्किल पर सुरक्षा घेरा होता है. यहां पर वीडियोग्राफी या फिर किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पहले से पाबंदी रहती है. इसके साथ ही सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. सीआईएसएफ के 125 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इन कमांडो को विशेष रुप से प्रशिक्षित किय गया. इन कमांडो को निहत्थे भी लड़ने में महारत हासिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement