scorecardresearch
 

बिहार: दिव्यांग महिला के घर में घुसकर हाथ-पैर बांधे फिर किया दुष्कर्म का प्रयास

मुजफ्फरपुर में एक दिव्यांग महिला के साथ रेप की कोशिश की गई. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी रात के समय घर में घुसा और उसके हाथ- पैर बांध दिए. फिर रेप का प्रयास किया शोर मचाने पर उसके घर के सदस्य उठ गए और वो मौके से फरार हो गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांग महिला से बलात्कार की कोशिश
  • घर में घुसकर आरोपी ने महिला के हाथ-पैर बांधे
  • आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दिव्यांग महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले शख्स ने पहले दिव्यांग महिला के हाथ- पैर बांधे फिर उसके साथ रेप का प्रयास किया. पीड़िता ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

दिव्यांग महिला के साथ रेप की कोशिश 

यह घटना मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां पर रहने वाली एक दिव्यांग महिला जो आंखों से देख नहीं सकती. उसके साथ पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के लोग उठ गए और आरोपी फरार हो गया.

महिला के शोर मचाने के बाद आरोपी भागा  

पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है उसकी पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. आरोपी गांव का ही रहने वाला है और पीड़िता के पड़ोस में रहता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

वहीं पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एएसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि कथैया थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला के हाथ-पैर बांधकर रेप का प्रयास किया गया. लिखित में इस मामले की शिकायत मिली है.  उसी के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.    

Advertisement

 


Advertisement
Advertisement