रांची और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं. बीती 17 जनवरी को चान्हो थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर तीन लड़कियां निकली थीं. इसमें एक को कार में खींचकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. अब एक दिव्यांग नाबालिग के साथ रेप का मामला सुर्खियों में है.
पंडरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को एक महिला ने अपने जाल में फंसाया और फिर उसे खलारी ले गई. जहां उसके साथ बालेश्वर नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बालेश्वर और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब उनकी नाबालिग बेटी के अचानक गायब हो गई थी. तो पूरा घर बेहद परेशान हो गया था. उन्होंने थाने में बेटी के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. घर पहुंचकर जब नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी दी तो परिजनों से होश उड़ गए. तुरंत ही नाबालिग को थाने लेकर गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया है कि सुनीता के साथ एक और महिला भी मौजूद थी. जिसे वो नहीं पहचानती है.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इसके बाद करवाई शुरू की और आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वो खलारी इलाके में ही छिपा हुआ है. पुलिस ने उसे देर रात धर दबोचा गया. वहीं सुनीता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ जारी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलने चाहिए.