scorecardresearch
 

हरिद्वार धर्म संसद मामले में हुई तीसरी गिरफ्तारी, सिंधु सागर महाराज को पुलिस ने भेजा जेल

Haridwar Dharm Sansad Case: हरिद्वार धर्म संसद मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने स्वामी सिंधु सागर महाराज को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
स्वामी सिंधु सागर महाराज
स्वामी सिंधु सागर महाराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरिद्वार धर्म संसद मामले में तीसरी गिरफ्तारी
  • सिंधु सागर महाराज को पुलिस ने भेजा जेल

Haridwar Dharm Sansad Case: धर्म संसद मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को तीसरी गिरफ्तारी की. पुलिस ने स्वामी सिंधु सागर महाराज (जो अब दिनेशानंद भारती बन चुके हैं) को अरेस्ट किया है. सिंधु सागर महाराज काली सेना के प्रदेश संयोजक है. उनके नेतृत्व में ही बुधवार को भगवानपुर में महापंचायत होने वाली थी. मगर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बाद यह महापंचायत नहीं हो सकी.

Advertisement

हरिद्वार धर्म संसद मामले में इससे पहले दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने 13 जनवरी को जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को नारसन बॉर्डर से अरेस्ट किया था. 15 जनवरी को यति नरसिंहानंद को सर्वानंद घाट से गिरफ्तार किया था, जिनको बाद में जमानत मिल गई थी. वह 17 फरवरी को जेल से जमानत पर रिहा हो चुके है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए स्वामी सिंधु सागर महाराज को कोविड टेस्ट और मेडिकल करा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

स्वामी सिंधु सागर महाराज ने बताया, 'उन्हें धर्म संसद के पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. अभी वह भारत के संवैधानिक प्रणालियों के अनुसार अपनी मांगों को आगे बढ़ाएंगे.' साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह कल से अनशन पर हैं. उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है. जब तक आरोपी इमाम को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक वह अनशन पर ही रहेंगे. उनकी किसी संत से बात नहीं हुई है. हरिद्वार के वेद निकेतन में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया था.

Advertisement

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि जो सिंधु सागर महाराज है, उनकी गिरफ्तारी हुई है. उनको न्यायालय में पेश किया गया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. सिंधु सागर महाराज पर धर्म संसद के मामले में मुकदमा है. उसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पहले इस मामले में 2 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. यह तीसरी गिरफ्तारी है और यह अभी जांच चल रही है.


 

Advertisement
Advertisement