scorecardresearch
 

हरियाणा: अवैध संबंध के शक में आर्मी जवान ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

गोहाना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर हुए गर्भवती महिला के कत्ल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में सैनिक पति को गिरफ्तार किया है. आर्मी के जवान गुलशन को अपनी पत्नी पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का शक था. 

Advertisement
X
अवैध संबंध के शक में आर्मी जवान ने की गर्भवाती पत्नी की हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)
अवैध संबंध के शक में आर्मी जवान ने की गर्भवाती पत्नी की हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी पति ने की थी एक महीने पहले से पूरी प्लानिंग
  • गोहाना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर हुआ था महिला का कत्ल

गोहाना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर हुए गर्भवती महिला के कत्ल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में सैनिक पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आर्मी के जवान गुलशन को अपनी पत्नी पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का शक था. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी पति अपनी पत्नी ज्योति की हत्या करने के लिए एक महीने से योजना बना रहा था. आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से खरीदा था. इसके बाद उसने गोहाना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर गांव माहरा के पास ड्रेन नंबर 8 पर घटना को अंजाम दिया.

वहीं, आरोपी सैनिक गुलशन के परिवार के 3 लोगों पर देहज का मामला दर्ज हुआ है. बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला की हत्या मामले में उसके पति गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गुलशन सेना में क्लर्क के पद कार्यरत है. उसने पूछताछ में कबूल किया है कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसके लिए उसने एक महीने पहले से हत्या की साजिश रची. आरोपी ने हत्या करने के लिए मुरादाबाद से चाकू भी खरीदा.

Advertisement

बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम में मृतक महिला गर्भवती पाई गई. उसकी हत्या के बाद उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक ज्योति के पिता के बयान पर आरोपी गुलशन पर हत्या और गुलशन के मां-पिता साथ ही उसके छोटे भाई पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. हालांकि, सैनिक की मां, पिता और भाई अभी फरार हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement