हरियाणा के गुरुग्राम में 23 साल की लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतका राजस्थान की रहने वाली थी.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 थाना क्षेत्र के नाथूपुर इलाके में 23 साल की लड़की जा रही थी. उसी दौरान एक युवक ने उसके चेहरे, गर्दन और पेट पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ हमले से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
लड़की की हत्या की वारदात से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजस्थान की रहने वाली थी लड़की, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक लड़की की पहचान 23 वर्षीय अंजना के तौर पर की गई है, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली थी. पुलिस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.