scorecardresearch
 

फरीदाबादः शराब के नशे में भाई ने ले ली भाई की जान, चाकुओं से गोदकर किया मर्डर

एसीपी सतपाल यादव ने बताया कि उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी. जांच करने पर पता चला कि दो भाइयों में देर रात आपस में चाकू चले हैं. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मार दिया था.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां के सामने कर दिया छोटे भाई का कत्ल
  • पैसे के लेन-देन में हुई थी पूर्व एयरफोर्सकर्मी की हत्या
  • अवैध संबंध के चलते हुआ फाइनेंसर विकास का मर्डर

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने छोटे भाई को मां के सामने ही चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार हो गया. पुलिस इस मामले में शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.

Advertisement

मृतक की पहचान विष्णु के रूप में हुई है. मृतक और आरोपी की मां ने बताया कि वारदात से पहले दोनों भाइयों ने शराब पी थी. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. उसने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों आपस में भिड़ गए.

इसी बीच महिला के बड़े बेटे सोनू ने अपने छोटे भाई विष्णु पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक के एक रिश्तेदार के मुताबिक मृतक विष्णु की उम्र 20 वर्ष थी. घटना के बाद से ही उसका आरोपी भाई सोनू फरार है.

इसे भी पढ़ें--- UPSC की तैयारी में जुटे युवक की हत्या का खुलासा, 300 पुलिसकर्मियों ने ऐसे सुलझाया केस

एसीपी सतपाल यादव ने बताया कि उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी. जांच करने पर पता चला कि दो भाइयों में देर रात आपस में चाकू चले हैं. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मार दिया था. जिसके चलत छोटे भाई विष्णु की मौत हो गई. 

Advertisement

ACP यादव ने बताया कि फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था कत्ल
एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी कृष्णपाल शेरावत दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल के मालिक थे. इसी साल 31 अक्टूबर की रात में महिपालपुर के भीड़भाड़वाले इलाके में उनके भाई के घर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस के अफसरों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोशन लाल नाम के एक शख्स ने कृष्णपाल से उनका होटल लीज पर लिया था. अब दोनों के बीच पैसों के लेन दन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते रोशन लाल ने कृष्णपाल की हत्या का प्लान बनाया और सिवान, बिहार के रहने वाले भुल्लू उर्फ घोलू पटेल को उसके कत्ल की सुपारी दी. रोशन लाल के इशारे पर ही भुल्लू ने कृष्णपाल के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. 

वैसे तो भुल्लू केवल 9वीं पास है. लेकिन वो टेक्नो सेवी है. वह बड़े ही शातिराना तरीके से अपने स्मार्टफोन का प्रयोग करता था. यही वजह थी यह पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में मुश्किलें आ रही थी. लेकिन आखिरकार 15 दिसंबर को पुलिस ने जाल फैला कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी लोकेशन हैदराबाद में मिली थी. 

Advertisement

ज़रूर पढ़ें--- कौन था 'कोसी का डॉन' पप्पू देव, जिसकी मौत पर बिहार में मचा है बवाल 

जेल में लिखी गई थी हत्या की स्क्रिप्ट
सोमवार को गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर विकास की हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की पूरी साजिश दिल्ली की जेल में लिखी गई थी. पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र, हंसराज और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी कुलदीप और चुन्नू अभी भी फरार हैं. आरोपी सुरेंद्र और हंसराज आपस में सगे भाई हैं. जबकि रोहित उनका रिश्तेदार है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र और हंसराज में से किसी एक की पत्नी के साथ मृतक विकास के अवैध संबंध थे. जिसे लेकर अक्सर इन लोगों के बीच मारपीट और कहासुनी भी होती थी. इसी बात से परेशान होकर दोनों सगे भाइयों ने परिवार की इज्जत के लिए यह खूनी खेल खेला और इस साजिश में रोहित को भी शामिल कर लिया. 

आरोपी भाईयों ने जेल में बंद सोनू से व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बात हुई और उसने इन भाईयों को पेशेवर शूटर मुहैया कराए. जिन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया. हत्या में शामिल तीन लोग पकड़े गए हैं. जबकि शूटर कुलदीप और चुन्नू अभी भी फरार हैं. जेल में बंद अपराधी सोनू का नाम भी एफआईआर में शामिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement