scorecardresearch
 

Haryana Crime: फरीदाबाद में जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला

पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे पैसे का विवाद है. इस संबंध में फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सेक्टर 15ए के अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ ​​राजेश शर्मा (44) के रूप में की गई है.

Advertisement
X
कुछ लोगों ने पीट-पीटकर राजेश शर्मा को मार डाला
कुछ लोगों ने पीट-पीटकर राजेश शर्मा को मार डाला

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दौरान जिम संचालक के दो भतीजे भी हमले में घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया है. वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. यह जानकारी सोमवार को फरीदाबाद पुलिस ने दी.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि रविवार की देर रात एक गांव में कुछ युवकों ने जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान पीड़ित के दो भतीजे भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जो उसे बचाने आए थे. अब उन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे पैसे का विवाद है. इस संबंध में फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सेक्टर 15ए के अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ ​​राजेश शर्मा (44) के रूप में की गई है.

मृतक के भतीजे शिवम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अनुसार उसके चाचा का उसी गांव के कल्लू पंडित से पैसे का लेन-देन था. उन्होंने बताया कि देर शाम कल्लू पंडित का उनके चाचा से गांव के बाहर झगड़ा हुआ और देर रात उसके चाचा पर हमला कर दिया गया.

Advertisement

सूचना मिलने पर वह अपने भाई नरेश और विक्की के साथ मौके पर पहुंचा. वहां पंडित और कई अन्य युवक उनके चाचा के साथ मारपीट कर रहे थे. आरोपियों के हाथ में रॉड, लोहे की पाइप और डंडे थे. जब उन्होंने अपने चाचा को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया गया. हमले में उनके चाचा और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आरोपी मौके से भाग गए. 

जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण गोपाल ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, साथ ही कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement