scorecardresearch
 

फरीदाबादः सेक्टर 25 इलाके में पड़ा था लावारिस बैग, पुलिस ने खोलकर देखा तो निकली नवजात बच्ची

फरीदाबाद के सेक्टर 25 में महेश नामक एक राहगीर सुबह नहर के पुल से गुजर रहा था. तभी उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. आवाज़ वहां किनारे पड़े एक काले बैग से आ रही थी. राहगीर ने वो बैग खोलकर देखा तो वो हैरान रह गया. बैग में एक नवजात बच्ची थी.

Advertisement
X
किसी ने काले बैग में नवजात बच्ची को डालकर पुल पर छोड़ दिया था
किसी ने काले बैग में नवजात बच्ची को डालकर पुल पर छोड़ दिया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेक्टर 25 के पुल मिला लावारिस बैग
  • राहगीर ने खोलकर देखा तो हुआ खुलासा
  • तब पुलिस और मीडिया को दी गई सूचना

हरियाणा के फरीदाबाद में एक पुल पर पड़े लावारिस बैग में एक नवजात बच्ची से मिलने से सनसनी फैल गई. एक राहगीर ने वहां से गुजरते वक्त बच्ची के रोने की आवाज़ सुनी तो वो रुक गए और आस-पास देखा तो पुल पर एक काला बैग किनारे लावारिस पड़ा था. आवाज़ उसी बैग से आ रही थी. जब राहगीर ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक मासूम नवजात बच्ची थी. इसके बाद पुलिस और मीडिया को इस बात की सूचना दी गई.

Advertisement

घटना फरीदाबाद के सेक्टर 25 की है. जहां महेश नामक एक राहगीर सुबह सेक्टर 25 नहर के पुल से गुजर रहा था. तभी उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. आवाज़ वहां किनारे पड़े एक काले बैग से आ रही थी. लिहाजा उस राहगीर ने वो बैग खोलकर देखा तो वो हैरान रह गया. बैग में एक नवजात बच्ची थी. राहगीर ने फौरन बच्ची को को बैग से निकालकर एक महिला की गोद में दे दिया. इसके बाद इस बारे में मीडिया को दी गई. जब मीडिया कर्मियों ने मौके पर जाकर बच्ची को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को कब्जे में लेकर डॉक्टरी जांच के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार एक नवजात बच्ची को बैग में बंद कर किसी अज्ञात ने वहां फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. बच्ची को सबसे पहले महेश नामक शख्स ने देखा और बैग से निकाला. बच्ची के तन पर कोई भी कपड़ा तक नहीं था. महेश ने बच्ची को एक स्थानीय महिला की गोद में दिया क्योंकि उसे ठंड लग रही थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- इश्क का इंतकामः पूर्व प्रेमी ने लड़की को घर से बुलाकर 7 बार चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत 

सूचना देने पर डायल 112 पीसीआर के इंचार्ज हुकम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए उसे डॉक्टरी जांच के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वहां बच्ची को किसने फेंका और फेंकने की क्या वजह थी? 

बैग में बच्ची मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. इलाके के लोग बच्ची को देखने और उसे गोद लेने के लिए भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को फौरी तौर पर किसी को गोद नहीं दिया सकता. इसलिए लोग मायूस नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement