हरियाणा के फतेहाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद के चलते एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहने वाले पति-पत्नी के बीच अपने-अपने कमरे में AC लगवाने को लेकर झगड़ा हो गया. गर्मी में AC लगाने का ये झगड़ा इतना बढ़ा की घर में जैसे ही AC लगाने के लिए मिस्त्री आये तो पति-पत्नी के बीच मारपीट तक बात जा पहुंची.
फिर मामला थाने में चला गया. मारपीट के बाद पीड़ित पत्नी सपना ने अपने पति सुभाष सेठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. रतिया थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पत्नी सपना ने आरोप लगाया कि उसका अपने पति के साथ कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा है.
पत्नी सपना के मुताबिक, घर में मैं फिलहाल अपने पति से अलग कमरे में रहती हूं, घर मे पति के कमरे में लगा AC वह अपने कमरे में शिफ्ट करवा रही थी और जब कमरे में AC लगाने के लिए मिस्री आये तो उसके पति सुभाष सेठी ने झगड़ा किया और मेरे (सपना) साथ मारपीट की.
पत्नी का आरोप है कि वह अस्पताल में थी, तब उसके पति के साथ कुछ और लोग भी आये और उन्होंने भी उसे धमकी दी. मामले में रतिया थाना से जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सपना नाम की महिला जो कि रतिया की अरोड़ा कॉलोनी में रहती है उसने अपने पति सुभाष के खिलाफ झगड़ा, मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है.
पति पर आरोप है कि घर मे AC लगाने को लेकर झगड़ा हुआ और मारपीट हुई. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सुभाष के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में पीड़िता के लगी चोटों की मेडकिल रिपोर्ट का अवलोकन करके आगे अनुसंधान जारी है.