हरियाणा के गुरुग्राम की एक दुकान से 50 लाख के गहने चुराने वाला चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वो चोर और कोई नहीं बल्कि दुकान के मालिक का पूर्व ड्राइवर निकला. जिसने कुछ महीनों तक उनकी कार चलाने का काम किया था. पुलिस ने उसके पास से गहने और दूसरा सामान बरामद कर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक व्यक्ति को उसके पूर्व मालिक की दुकान से 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जहां वह ड्राइवर के तौर पर काम करता था. आरोपी की पहचान पलवल के रसूलपुर गांव निवासी संदीप के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 26 है.
गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया है.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले में बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 66 में मौजूद एक दुकान से 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने की शिकायत बुधवार को मिली थी. इस संबंध में सेक्टर 65 थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद तफ्तीश शुरू की गई और एक संयुक्त टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के लिए करीब दो महीने तक ड्राइवर के तौर पर काम किया था. वो उसकी कार चलाया करता था. लेकिन उसके खराब व्यवहार के कारण दुकान मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था.
पकड़े जाने के बाग पुलिस ने आरोपी संदीप से देर तक पूछताछ की. जब उससे चोरी करने की वजह पूछी गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है और उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज है. उसी कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.