Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दो लोगों ने नशे की हालत में बहसबाजी और झगड़े के बाद एक रेहड़ी-पटरी वाले की बेरहमी से हत्या कर दी. वो शख्स वहां बाजार में गोलगप्पे की दुकान चलाता था. बुधवार को पुलिस ने बताया कि अब दोनों कातिल कानून की गिरफ्त में आ चुके हैं.
गुरुग्राम के थाना सेक्टर 53 के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि सुमित (20) और आकाश (23) मंगलवार की रात पार्टी कर रहे थे और शराब पी रहे थे. तभी रात करीब 10:30 बजे वजीराबाद बाजार के पास उनके और रेहड़ी वाले अरविंद (32) के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई.
पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में उनकी बहस झगड़े में तब्दील हो गई. और इसी दौरान उन दोनों लोगों ने मिलकर अरविंद के सिर पर कांच की बोतल मार दी और वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अरविंद को अस्पताल ले गई. जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
इसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगरा में दबिश देकर उनके पैतृक गांव चौखड़ा से गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि अरविंद की बाजार के पास 'गोलगप्पे' की दुकान थी. जहां आरोपियों ने उसके पति पर हमला किया था. पुलिस ने इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत एक मामला दर्ज किया है.