scorecardresearch
 

गुरुग्राम: कामवाली रखने को कहा तो भड़की कलयुगी बहू, सास पर बरसाए थप्पड़

हरियाणा (Harayna) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के राजेंद्र पार्क में एक बहू का अपनी सास से मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बहू अपनी सास से मारपीट कर रही है.

Advertisement
X
मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पड़ोसियों के साथ भी की मारपीट
  • गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क का मामला

हरियाणा (Harayna) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के राजेंद्र पार्क में एक बहू का अपनी सास से मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बहू अपनी सास से मारपीट कर रही है. कलयुगी बहू खुलेआम सास पर थप्पड़ बरसा रही है, जबकि घर के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

हद तो जब हो गई जब घर में झगड़ा देख पड़ोसी इस पूरे विवाद को सुलझाने के लिए घर पर पहुंचे उन पड़ोसियों के साथ भी इस महिला ने मारपीट की. इस महिला ने अपने परिजनों को बुलाकर पड़ोसियों व अपनी सास से भी मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर अब पुलिस को शिकायत दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जर ही है.

दरअसल, पीड़ित सास का कहना है कि घर पर काम करने के लिए किसी नौकरानी को नहीं रखा तो उसके बाद यह विवाद बढ़ा और विवाद इतना बढ़ गया कि इस कलयुगी बहू ने अपनी सास के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित सास का कहना है कि वह ऊपर के कमरे में रहती थी, उसे काम करने में दिक्कत होती है. उसने अपने बेटे से कहा कि उसके लिए काम वाली का इंतजाम कर दे क्योंकि उसे कामकाज में समस्या होती है. बेटे ने यह बात अपनी पत्नी को बताई. इस पर उसकी पत्नी आगबबूला हो गई और काम वाली रखने से इनकार कर दिया.

Advertisement

मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने अपनी सास के साथ बसलूकी की और उसे थप्पड़ तक जड़ दिए. पीड़ित सास का कहना है कि उसकी बहू उससे कई दिनों से मारपीट करती थी लेकिन वह इस बात को किसी से बताती नहीं थी. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है उनका मेडिकल करा आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement