हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे में पुलिस पर धौंस झाड़ने वाला फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शक होने पर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसका पिस्तौल और आईडी कार्ड नकली है.
दरअसल, एक विवाहिता ने अपने ससुरालजनों पर प्रताड़ित करने की शिकायत सफीदों पुलिस को दी थी. इस मामले में एक व्यक्ति पुलिस पर अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर लड़की वालों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस ने शक होने पर इसकी तफ्तीश की तो उसका आईकार्ड और पिस्तौल सब फर्जी पाए गए.
सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट के रहने वाले भूप सिंह ने कहा था कि मेरी बेटी इंदू की शादी गोहाना के रहने वाले पुष्पेंद्र के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सुसराल वालों ने मेरी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकर हम अपनी बेटी को गांव ले आए थे. उसके बाद मेरे फोन पर अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले अनिल दहिया नाम के व्यक्ति का फोन आया. उसने फोन पर कहा कि अपनी लड़की को गोहाना भेज दो नहीं तो लड़की को जबरदस्ती गांव से उठाकर ले जाएंगे.
यही नहीं उसने आगे बोला कि अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार देंगे. उसके बाद उसने बहुत ही गंदी-गंदी गालियां दीं. उसके बाद मेरे पास एसएचओ गोहाना का फोन आया. उन्होंने कहा कि थाना सदर सफीदों में आ जाओ वहीं बैठकर बातचीत करेंगे. जब थाने पहुंचे तो वहां धमकी देने वाला व्यक्ति भी आया था. वह अपने आपको अनिल दहिया सीबीआई इंस्पेक्टर बता रहा था और उसके पास पिस्तौल भी थी.
पुलिस ने जब मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ शुरू की तो अनिल दहिया ने रौब झाड़ते हुए कहा कि मैं सीबीआई इंस्पेक्टर हूं और इन लड़की वालों पर कार्रवाई करो. अनिल दहिया के बार-बार अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताने पर एएसआई मलकीत को शक हुआ तो उन्होंने अनिल दहिया की पिस्तौल और आई कार्ड चेक किया तो दोनों नकली पाए गए.
एसएचओ संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने नकली पिस्तौल और फर्जी आईकार्ड के साथ आरोपी अनिल दहिया से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 332, 353, 419, 420, 467, 468 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पर धौंश दिखाकर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया है. सफीदों थाने में आकर पुलिस थाने का अचानक निरीक्षण भी करने लगा. आरोपी ने थाने के सिस्टम पर सवाल उठाए.
आरोपी ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके सामने हाजिर होने के आदेश दिए लेकिन जब पुलिस को प्रेसर बनाने के बाद शक हुआ तो आरोपी का पहचान पत्र चेक किया गया जो फर्जी मिला है. आरोपी ने कबूल किया कि इंटरनेट की मदद से नकली पहचान पत्र बनाया और लड़की पक्ष पर दबाव के लिए धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी का सारा रिकॉर्ड चेक किया जाएगा ताकि अगर पहले कोई फ्रॉड किया है तो खुलासा हो जाये.
सफीदों में नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी नीतीश अग्रवाल ने मामले में बताया कि अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले अनिल दहिया नामक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. उसका पिस्तौल और आई कार्ड नकली पाए गए हैं. वह एक मामले में समझौते का गलत दबाव बना रहा था. आरोपी सरकारी काम में बाधा बन रहा था. पुलिस आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करके पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें