scorecardresearch
 

बदमाशों ने पहले CCTV कैमरों पर किया स्प्रे... फिर उखाड़ ले गए पूरा एटीएम

हरियाणा के पलवल जिले (Palwal Haryana) में बदमाश पूरा ATM ही उखाड़कर ले गए. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के बाद कहा कि बदमाशों ने पहले CCTV कैमरों पर स्प्रे किया. उसके बाद अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर ATM उखाड़ ले गए. पुलिस का कहना है कि बैंक की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
बदमाश उखाड़ ले गए पूरा एटीएम. (Photo: Aajtak)
बदमाश उखाड़ ले गए पूरा एटीएम. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा के पलवल जिले की घटना
  • पुलिस ने कहा- बैंक से अभी नहीं मिली शिकायत

हरियाणा के पलवल (Haryana Palwal) के न्यू कॉलोनी से अज्ञात बदमाश पूरा ATM ही उखाड़ ले गए. बदमाशों ने ATM में घुसने से पहले वहां लगे CCTV कैमरों पर स्प्रे किया और उसके बाद तोड़फोड़ कर मशीन को उखाड़ कर ले गए. एटीएम में कितना कैश था, अभी इसका आकलन किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची कैंप थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस को बीती रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि न्यू कॉलोनी में श्रद्धानंद पार्क के सामने पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से अज्ञात बदमाश पूरी मशीन उखाड़ ले गए हैं. सूचना पर पुलिस पहुंची और देखा कि पूरा ATM गायब था.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पहले एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया और उसके बाद पूरी मशीन उखाड़कर ले गए. पुलिस का कहना है कि इस बारे में बैंक के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः द‍िल्ली की आलीशान कोठी में म‍िली दो नौकरान‍ियों की लाश, CCTV में नजर आए घर में घुसते 5 लड़के

एटीएम में कितना कैश था, अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही उन्हें बैंक की तरफ से कोई शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पलवल कैंप थाने की प्रभारी सुशीला देवी ने कहा कि बदमाश एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए. उसमें कैश कितना था, अभी पता नहीं चल सका है. एटीएम से कैश निकालने पहुंचे स्थानीय निवासी महावीर सिंह ने बताया कि वह कैश निकालने के लिए आए थे, लेकिन पता चला कि पूरी मशीन बदमाश उखाड़कर ले गए हैं. उनका कहना है कि इस एटीएम पर बैंक की तरफ से गार्ड की तैनाती नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement