scorecardresearch
 

पलवल: टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी फरार

पलवल पुलिस ने टाटा कंपनी के निदेशक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस ने मौके से नकली नमक के बोरे और पैकेट बरामद किए हैं (फाइल फोटो)
पुलिस ने मौके से नकली नमक के बोरे और पैकेट बरामद किए हैं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस के साथ मौजूद थे टाटा कंपनी के अधिकारी
  • छापे के दौरान भाग निकला मुख्य आरोपी संदीप भाटी
  • पुलिस ने मौके से बरामद किया नकली टाटा नमक

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और टाटा नमक बनाने वाली कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर हरियाणा के पलवल में एक जगह संयुक्त छापेमारी की और टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापामार दल ने मौके से 43 बोरी तैयार नमक, 50 बोरी खुला नमक और टाटा कंपनी का नाम लिखे हुए खाली रैपर और मशीनें बरामद की हैं. 

Advertisement

पलवल पुलिस ने टाटा कंपनी के निदेशक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है.

दिल्ली के विकासपुरी स्थित ग्रेवेस प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पंकज गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पलवल के तीजों वाले मंदिर के पास टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी गई और नकली नमक की खेप बरामद कर ली गई. 

मौके से टाटा कंपनी का नाम से छपे हुए खाली कट्टे, एक किलोग्राम वाले पॉलिथीन पैकेट, पैकिंग मशीन, वजन करने वाली मशीन, नमक बनाने वाली मशीन सहित नमक की खेप जब्त की गई. पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर फैक्ट्री संचालक संदीप भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

फिलहाल आरोपी संदीप भाटी फरार है. पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी प्रकार से बीते रविवार को अलावलपुर चौक पर स्थित एक परचून विक्रेता की दुकान पर पिकअप गाड़ी से उतर रही नकली नमक की खेप पकड़ी गई थी. वहां से 20 बोरी नकली नमक बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement