हरियाणा के पानीपत जिले से दिल दहला देने वाली एक खबर आई है. एक सिरफिरे शख्स ने अपने चचेरे भाई के घर में आग लगा दी. जिसकी वजह से एक 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 बच्चों समेत 5 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाके गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है.
यह वारदात पानीपत के सुताना गांव की है. जहां कई साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. दबंग आरोपियों ने घर को आग लगाने से पहले बाहर से बंद कर दिया था. इसके बाद आरोपियों ने घर को आग के हवाले कर दिया.
हैरानी की बात ये है कि आरोपी हमलावर आग लगाने के बाद वहां से भागे नहीं, बल्कि वे सभी बाहर हथियार लेकर घर में मौजूद लोगों के मरने का इंतजार करते रहे. और अंदर पीड़ित परिवार जलता रहा. अंदर एक मासूम बच्चा भी मौजूद था. लेकिन आरोपियों ने किसी पर रहम नहीं खाया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सनसनीखेज वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. जब पूरा घर आग की लपटों से घर गया तो आरोपी वहां से चले गए. इसके बाद गांव वालों ने आग बुझाई और दरवाजा तोड़कर पीड़ित परिवार के झुलसे लोगों को बाहर निकाला.
इस दौरान चार साल के एक मासूम की चलकर मौत हो गई. जबकि बाकी पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन सभी को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है. पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि आरोपी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.