हरियाणा के जिला सिरसा में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के प्रयासों में स्वास्थ्य विभाग ने बगैर मास्क पहने लोगों के चालान काटे थे. इस मामले में चालान काटकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई थी.
वहीं, इस जुर्माना राशि के हिसाब-किताब को लेकर 8 दिनों से गैरहाजिर चल रहे हेल्थ इंस्पेक्टर के मामले में एक नया मोड़ आया है. देवेंद्र मोंगा का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उसने दो डॉक्टरों और एक अन्य पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की बात कही है.
दरअसल, हेल्थ इंस्पेक्टर देवेंद्र मोंगा पर चालान बुक और वसूली के डेढ़ करोड़ रुपयों सहित गायब होने का आरोप लगा है. इसके बाद हेल्थ इंस्पेक्टर देवेंद्र मोंगा ने फेसबुक पर लाइव आकर बोला कि मैं सुसाइड कर रहा हूं. साथ ही उसने आरोप लगाते हुआ कहा कि नागरिक अस्पताल के दो डॉक्टर और एक अकाउंट ऑफिसर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर सिरसा के सीएमओ ने कॉन्फ्रेंस कर एक पत्र मीडिया से साझा किया है जिसमें हेल्थ इंस्पेक्टर देवेंद्र मोंगा ने 3 जून तक कार्यालय में हाजिर होने की बात खुद लिखी है.
सिरसा के सीएमओ डॉ. मनीष बंसल का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद हमने एसपी सिरसा को पत्र भी लिखा है. कई बार हेल्थ इंस्पेक्टर को कहा गया कि वह हाजिर होकर अपनी सफाई दे लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ. उसने पत्र भेजकर 3 जून को हाजिर होने की बात कही थी. प्रताड़ित करने और सुसाइड का वीडियो वायरल होने के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है.
और पढ़ें