हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस अधिकारियों के बीच चले लात-घूंसे की घटना के बाद अब राजधानी शिमला में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. मामला तूल पकड़ने पर एसपी शिमला ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच कराने का आदेश दिया है.
मामला शिमला के विक्टरी टनल के पास का है. आज गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब विक्टरी टनल के पास घटित इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी कठघरे में है और एसपी शिमला मोहित चावला ने उसे लाइन हाजिर किया है.
दरअसल, विक्टरी टनल के पास डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एक पर्यटक की कार को रोकता है. हरियाणा नंबर की कार (एचआर-06 वाई 7720) में तीन-चार पर्यटक सवार थे, जो शिमला घूमने के बाद हरियाणा लौट रहे थे.
इसे भी क्लिक करें --- हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, SP कुल्लू और सीएम सुरक्षा अधिकारी के बीच चले लात-घूंसे
कार से उतरते ही एक पर्यटक यातायात पुलिस जवान से बहस करने लगा. बहस के दौरान ही पुलिस जवान पर्यटक को जोरदार थप्पड़ मार देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है. हालांकि एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
कुल्लू में अधिकारियों में चले लात-घूंसे
इससे पहले पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में ही पुलिस अफसरों के बीच लड़ाई हो गई थी. एसपी कुल्लू और सीएम सुरक्षा अधिकारी के बीच जमकर लात-घूंसे चले थे.
पिछले महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी और कुल्लु के एसपी गौरव के बीच जोरदार संघर्ष हो गया. इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सुरक्षाकर्मी एसपी को लात-घूसे मारता दिखाई दे रहा है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितन गडकरी 23 जून को मनाली के दौरे पर थे. उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे थे. रास्ते में ही फोरलेन प्रभावित कुछ किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. किसानों को देखकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाई और मिलने चले गए. उसके बाद मुख्यमंत्री भी किसानों से मिलने गए.
लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री की गाड़ी की पिछली साइड सुरक्षाकर्मी और एसपी कुल्लू के बीच झड़प हो गई. वीडियो में सुरक्षाकर्मी एसपी को लात मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है.