scorecardresearch
 

हाथरस मामले में गिरफ्तार चार PFI कार्यकर्ताओं पर UAPA के तहत FIR

हाथरस गैंगरेप केस के बहाने हिंसा भड़काने की साजिश के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर उन चार लोगों पर दर्ज की गई है, जिन्हें पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो-PTI)

हाथरस गैंगरेप केस के बहाने हिंसा भड़काने की साजिश के मामले में UAPA के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर उन चार लोगों पर दर्ज की गई है, जिन्हें पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इन चारों को दिल्ली से हाथरस जाते वक्त मथुरा में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

मथुरा के मांठ थाने में सब इंस्पेक्टर की तरफ से गिरफ्तार चार आरोपियों पर  धारा 153-A,295-A 124-A,17,14,65,72 और धारा 76 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन पर हवाला के फंडिंग इकट्ठा करके हाथरस में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस को इन चारों के पास से हिंसा फैलाने वाले पंपलेट के साथ मोबाइल और लैपटॉप में आपत्तिजनक कंटेंट भी मिले थे.

पुलिस का कहना है कि carrd.co वेबसाइट बनाकर विदेशों से फंड इकट्ठा किया जा रहा था. विदेश से आए फंड का शांति व्यवस्था भंग करने और दंगा भड़काने की कोशिश की गई. चंदे की धनराशि जिस माध्यम से प्राप्त की जा रही है, उसकी कोई वैध प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है और यह धनराशि जब्त करने योग्य है.
 
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अतीकुर्रहमान,आलम,सिद्दक,और मसूद  के पास से बरामद पंपलेट Am I not India's daughter, made with Carrd आदि  मुद्रित सामग्री सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने वाले एवं जन विद्रोह भड़काने वाले हैं. इस वेबसाइट से युवाओं में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को जागृत किया जा रहा.

Advertisement

अब पुलिस दोनों वेबसाइट्स की जांच कई बिंदुओं पर करेगी, जिसमें वेबसाइट, प्लेटफार्म किसके द्वारा, किस उद्देश्य से बनाना, ब तक इस वेबसाइट से कितनी धनराशि एकत्र हुई और जो धनराशि एकत्र की गई है, उसे कहां इस्तेमाल किया गया है, किन लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है, शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement