scorecardresearch
 

हाथरस गैंगरेप: सफदरजंग अस्पताल में धरने पर बैठे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया

चंद्रशेखर आजाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में धरने पर बैठे थे. पुलिस उन्हें लेकर हरियाणा जा रही है. अस्पताल में मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी धरना खत्म करने की अपील की गई है. 

Advertisement
X
पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया (फोटो- PTI)
पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • चंद्रशेखर आजाद को हरियाणा लेकर जा रही है पुलिस
  • पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे थे चंद्रशेखर

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में धरने पर बैठे थे. पुलिस उन्हें लेकर हरियाणा जा रही है. अस्पताल में मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी धरना खत्म करने की अपील की गई है. 

Advertisement

बता दें कि हाथरस में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत की खबर सुनकर सफदरजंग अस्पताल में लोग पहुंचने लगे. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया गया. इसी बीच, मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर धरने पर बैठ गए. 

सरकार के सामने रखीं ये मांगें

चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र की मोदी सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और 30 दिन में आरोपियों को सजा देने की मांग की है.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों की जान इतनी सस्ती नहीं है. हमें न्याय चाहिए. केंद्र सरकार पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से 30 दिन में सजा की घोषणा करे. भीम आर्मी के चीफ ने कहा कि यदि 24 घंटे में हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो भीम आर्मी भारत बंद करेगी. 

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह न्याय लेकर रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं बहुजन समाज से अपील करता हू कि सभी  सड़कों पर उतरें और हाथों पर काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकालें और दरिंदों के लिये फांसी की मांग करें.


 

Advertisement
Advertisement