scorecardresearch
 

हाथरसः पीड़िता के परिवार से बोले अफसर- लड़की कोरोना से मरती तो मुआवजा मिलता?

पीड़िता के परिजनों ने डीएम पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़िता की भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएम ने उनके ससुर से कहा है कि अगर तुम्हारी बेटी अभी कोरोना से मर जाती तो क्या मुआवजा मिल पाता?

Advertisement
X
हाथरस के DM प्रवीण कुमार
हाथरस के DM प्रवीण कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस के डीएम पर लगे गंभीर आरोप
  • 'लड़की कोरोना से मरती तो मुआवजा मिलता क्या'
  • पीड़िता की भाभी ने लगाए डीएम पर आरोप

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की ओर से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार सवालों के घेरे में हैं. पीड़िता के परिजनों ने डीएम पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़िता की भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएम ने उनके ससुर से कहा है कि अगर तुम्हारी बेटी अभी कोरोना से मर जाती तो क्या मुआवजा मिल पाता? 

Advertisement

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते दिख रहे हैं. हाथरस के डीएम कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको धमकाया जा रहा है. केस को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला जा रहा है. 

वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए... मीडिया वाले आधे चले गए हैं... कल सुबह आधे निकल जाएंगे... दो-चार बचेंगे कल शाम... हम आपके साथ खड़े हैं... अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं.

पीड़िता की भाभी ने क्या कहा

वीडियो में पीड़िता की भाभी कहती हैं कि हमसे बोला गया कि तुम्हारी लड़की अगर कोरोना से मर जाती तो मुआवजा मिल जाता क्या. हमें धमकियां मिल रही हैं. पापा को धमकाया जा रहा है. उस वक्त हालात ऐसे थे कि जो मन में आ रहा था हम लोग बोल रहे थे. अब ये लोग हमें यहां रहने नहीं देंगे. 

Advertisement

सरकार ने दी 25 लाख की सहायता राशि

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यूपी सरकार परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी भी देगी. इसके अलावा परिवार को एक घर भी आवंटित किया जाएगा. 

Live TV


 

Advertisement
Advertisement