हाथरस कांड की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच जारी है. सीबीआई की टीम आज पीड़िता की मां और भाई को वारदात वाली जगह पर लेकर पूछताछ के लिए पहुंची है. सीबीआई के सभी 15 अधिकारी सीन ऑफ क्राइम वाली जगह पर पूरा इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं. आज तीसरी बार सीबीआई की टीम सीन ऑफ क्राइम वाली जगह पर पहुंची है.
एक बार सीन को सीबीआई फिर रीक्रिएट कर रही है. इस दौरान पीड़िता बड़े भाई और मां को लेकर सीबीआई की टीम आई है. इससे पहले सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी. सीबीआई की डीएसपी सीमा पाहूजा पूछताछ के लिए पीड़िता के घर पहुंची थीं.
कुछ देर पूछताछ के बाद सीबीआई की डीएसपी सीमा पाहुजा पीड़िता के बड़े भाई और मां को लेकर सीन ऑफ क्राइम वाली जगह पर लेकर पहुंची है. कल आजतक से बातचीत में पीड़ित परिवार ने कहा था कि वो लाई डिटेक्शन टेस्ट के लिए तैयार नहीं है. गौरतलब है कि सीबीआई लाई डिटेक्शन टेस्ट कराना चाहती है.
अबतक सीबीआई पीड़ित परिवार, गांव वालों, आरोपियों के परिवार और आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों से भी उनके घर में जाकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की है. पीड़िता के बड़े भाई ने कहा कि सीबीआई ने पूछा कि हो सकता है आपने अपनी बहन को मारा हो. इसपर मैंने कहा कि मैं क्यों मारूंगा.
पीड़िता के बड़े भाई ने कहा कि 2 दिन पहले हम सीबीआई के पास गए थे. उन्होंने पूछा कि आप झूठ-सच का टेस्ट करा लेंगे तो हमने कहा कि हम नहीं कराएंगे. यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए सीबीआई की तरफ से कहा गया, लेकिन पीड़ित परिवार ने मना कर दिया. हालांकि, बाद में सीबीआई ने पीड़ित परिवार के बड़े भाई से उनका वॉयस सैंपल लिया है.