scorecardresearch
 

हाथरस: दोपहर तक जलती रही चिता, अस्थियां चुनने से परिवार का इनकार

लड़की के परिवारवालों ने चिता से अस्थियां चुनने से इनकार कर दिया है. बुधवार दोपहर तक लड़की के परिवारवालों ने उसकी अस्थियां नहीं चुनी थीं. परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे यहां से अस्थियां नहीं चुनेंगे.

Advertisement
X
हाथरस पीड़िता का पुलिस ने देर रात अंतिम संस्कार किया था
हाथरस पीड़िता का पुलिस ने देर रात अंतिम संस्कार किया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिवार का अस्थियां चुनने से साफ इनकार
  • दोपहर तक सुलगती रही पीड़िता की चिता
  • देर रात पुलिस ने किया था अंतिम संस्कार

हाथरस की बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. पुलिस ने देर रात उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन उसकी चिता बुधवार दोपहर तक जल रही थी. चिता से धुएं की हल्की-हल्की लकीरें दोपहर 1 बजे तक उठ रही थीं. 

Advertisement

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार घोर विवादों के साये में रहा था. परिवारवालों को आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी को अंतिम बार देखने भी नहीं दिया और दिल्ली से दो घंटे में शव हाथरस उनके गांव पहुंचा. जिसके बाद देर रात तकरीबन ढाई बजे रात पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया. 

इस बीच लड़की के परिवारवालों ने चिता से अस्थियां चुनने से इनकार कर दिया है. बुधवार दोपहर तक लड़की के परिवारवालों ने उसकी अस्थियां नहीं चुनी थीं. परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे यहां से अस्थियां नहीं चुनेंगे. 

बता दें कि जहां लड़की का अंतिम संस्कार किया गया है वहां से लड़की का घर मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद पुलिस जब दिल्ली से लड़की का शव लेकर आई तो पुलिस ने लड़की के घर के सामने एंबुलेंस नहीं रोकी. आरोप है कि लड़की के परिवार वाले बेटी का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए पुलिस से मिन्नतें करते रहे, गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने इनकी एक नहीं सुनी. 

Advertisement

आखिर अपनी बेबसी देखकर इस परिवार ने रात को खुद को ही अपने घर में बंद कर लिया. हालांकि पुलिस का दावा है कि अंतिम संस्कार परिवारवालों की सहमति से हुआ और अंतिम संस्कार के दौरान उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे. 

 

Advertisement
Advertisement