scorecardresearch
 

UP: हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर चिढ़े शोहदे, पिता को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े शोहदों ने लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

Advertisement
X
बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता को गोलियों से भूना (सांकेतिक फोटो)
बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता को गोलियों से भूना (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी से छेड़छाड़ की पुलिस से की थी शिकायत
  • दबंगों ने लड़की के पिता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
  • बेटी बोली- पुलिस शिकायत से चिढ़े हुए थे दबंग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े शोहदों ने लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

Advertisement

असल में, पिता अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत शोहदों के खिलाफ थाने में की थी. इससे बौखलाए दबंगों ने खेत में जाकर देर शाम उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार देर शाम को अपने खेत में आलू की खुदाई करा रहे अमरीश पर चार लोगों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से घायल अमरीश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. फायरिंग से खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई.

अमरीश की बेटी जब अस्पताल पहुंची तो वह यह देखकर हतप्रभ रह गई कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. तब बेटी के अंदर की बात अस्पताल में खड़े लोगों के सामने आ गई और रो रो कर वह पुलिस से न्याय मांगने लगी. पिता पर गोली चलाने वालों को कोसने लगी. 

Advertisement

लड़की के आंसू उन दरिंदों के लिए थे जिन्होंने उसके पिता की हत्या कर दी. लड़की का कहना है कि, 'मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी. इसी बात को लेकर मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.' वह गोली मारने वाला का नाम गौरव शर्मा पुकार रही है जिसके तीन और साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके वारदात को अंजाम दिया.

बहरहाल, वारदात की सूचना मिलने पर गांव पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डीएसपी रूचि गुप्ता ने बताया है कि वारदात के सिलसिले में मृतक के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी है. मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने जा रही है. 

CM योगी जंगलराज की तस्वीर देखें-कांग्रेस

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'योगी आदित्यनाथ सो रहे हो तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीर. प्रदेश की बेटी रो-रोकर इंसाफ़ मांग रही है. कहां है वो मिशन शक्ति वाला फटा ढ़ोल जिसे कई महीनों से पीट रहे हो? हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर किसान पिता को 10 राउंड फायरिंग करके मार दिया गया.'
 

 

Advertisement
Advertisement