राजस्थान के धौलपुर में फरार बदमाश की तलाश में पहुंचे हेड कांस्टेबल को घेर लिया गया. बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. इसके बाद हेड कांस्टेबल को गोली मार दी और फरार हो गये. घायल हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
हेड कांस्टेबल को मारी गोली
18 अक्टूबर को जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार फांदकर फरार हुए दो अंतरराज्यीय बदमाशों की तलाश की जा रही है. रविवार को सूचना के बाद सखवारा चौकी के हेड कांस्टेबल अशोक राजावत एक अन्य कांस्टेबल के साथ मनियां थाना क्षेत्र के गढ़ी विनतीपुरा में पहुंचे, यहां मुकेश गैंग के करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. कांस्टेबल को बदमाशों ने भगा दिया, वहीं हेड कांस्टेबल अशोक रजावत को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की. इसके बाद हेड कांस्टेबल को गोली मारने के बाद बदमाश जंगलों की ओर भाग निकले.
हेड कांस्टेबल की जांघ में गोली लगी थी. वह किसी तरह जंगल से बाहर सड़क की ओर आया. यहां पर जब राहगीरों ने पुलिसकर्मी को जख्मी हालत में देखा, तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे जसूपुरा पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया. हेड कांस्टेबल की जांघ में गोली लगी है.
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके. एएसपी बच्चन सिंह, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायल हेड कांस्टेबल अशोक राजावत से मामले की जानकारी ली.
देखें: आजतक LIVE TV
एसपी केसर सिंह शेखावत को घायल हेड कांस्टेबल अशोक राजावत ने बताया कि बदमाशों की संख्या करीब 6 थी. बदमाश हथियारों और लाठी-डंडों से लैस थे. बदमाशों ने उन्हें दूर से ही देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर ली. जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने फायरिंग के साथ पिटाई शुरू कर दी थी.
बता दें कि राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश का इनामी डकैत मुकेश ठाकुर पिछले वर्ष पैरोल से फरार हो गया था. डकैत गैंग का धौलपुर जिले के आगरा से सटे इलाके में काफी आंतक है. पिछले वर्ष सेवर जेल में पैरोल समाप्त होने पर वापस जेल नहीं पहुंचा. सेवर जेल अधीक्षक की ओर से मामले में सेवर पुलिस थाने में डकैत के पैरोल से फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. डकैत मुकेश ठाकुर हत्या, अपहरण, डकैती समेत अलग अलग राज्यों में करीब 35 मुकदमों में वांछित चल रहा है.
ये भी पढ़ें-