scorecardresearch
 

Punjab: शादीशुदा महिला की हत्या, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप

पंजाब के होशियारपुर में 30 साल की एक शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने जिन पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है, वे रिश्ते में भाई लगते हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
 शादीशुदा महिला की हत्या. (Representational image)
शादीशुदा महिला की हत्या. (Representational image)

पंजाब के होशियापुर में गैंगरेप के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. इस वारदात को अंजाम महिला के रिश्तेदारों ने अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

महिला के परिजन बोले- आरोपियों को मिले सख्त सजा

इस वारदात के मामले को लेकर डीएसपी कुलवंत सिंह टांडा उड़मुड़ ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाला रिश्तेदार है. वह महिला से राखी भी बंधवाता था.

मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य की तलाश की जा रही है.

रिश्ते में लगने वाले भाइयों पर आरोप

पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 30 साल है. उसकी एक बेटी और एक बेटा है. महिला अपने पिता के यहां मायके में रह रही थी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को पेटी में कपड़ों के नीचे दबा दिया था. हालांकि, महिला से रेप की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement