scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट के पास लड़की के लिए बुक हुआ होटल, कमरे में पहुंचते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को IGI एयरपोर्ट एरोसिटी के पास एक होटल में सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर होटल में कमरा बुक किया और अपने ही एक साथी को कस्टमर बनाकर वहां भेजा. फिर जैसे ही लड़की को लेकर ब्रोकर आया तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बनाया प्लान
  • फिर छापेमारी कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एरोसिटी के पास एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. और यहां बाहर से लड़कियों को सप्लाई किया जाता है.

Advertisement

खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई और उन्होंने इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एक प्लान बनाया. पुलिस की टीम ने एक ब्रोकर से संपर्क किया और होटल हॉलिडे इन में एक कमरा बुक करवाया. जिसके बाद वह ब्रोकर एक लड़की को लेकर होटल पहुंच गया. लड़की को होटल के पोर्च में ड्रॉप कर दिया गया और पैसे लेकर वहां से रवाना हो गया.

पुलिस टीम द्वारा भेजा गया कस्टमर पहले से ही कमरे में मौजूद था. जैसे ही लड़की कमरे में पहुंची तो उसने पुलिस टीम को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस अफसरों ने छापेमारी कर लड़की और उसके साथ ब्रोकर नवीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि नवीन नाम का ब्रोकर बेगूसराय का रहने वाला है और दिल्ली में सेक्स रैकेट के लिए लड़कियों की सप्लाई करता है.

Advertisement

WhatsApp पर भेजते हैं फोटो
नवीन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने एक और ब्रोकर रियाज सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया जो बिहार का रहने वाला है. जांच में यह भी पता चला कि यह पूरा गैंग होटल में रूम बुक करवाता है. यह गैंग अपने कस्टमर को WhatsApp पर लड़कियों की तस्वीरें मुहैया कराता है जिसके बाद लड़कियों को होटल के कमरों तक पहुंचा दिया जाता है. पुलिस इस गैंग से जुड़े हुए बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement