एमपी के जबलपुर से सड़क हादसे का रोंगटे खड़े देने वाले वीडियो सामने आया है. सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह हवा में उछलते हुए 10 फीट दूर जा गिरे. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नजुक है.
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार लाइट पोल से जाकर टकरा गई. इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसे देखकर आप भी कांप जाएंगे. अगर, ये हादसा कुछ सेकेंड पहले हुआ होता, तो और भी लोग घायल हो सकते थे. दरअसल, चंद लम्हे पहले ही युवक की बहन बाइस के उतर कर घर की तरफ चली गई थी.
घटना रांझी थाना इलाके के तहत चुंगी नाके की है. बुधवार देर रात 39 साल का पिंटू बर्मन अपनी बहनों से साथ बाइक से घर लौटा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर मुख्य मार्ग पर है, लेकिन सड़क से दूर है. पिंटू ने घर के बाहर बाइक रोकी. देखें वीडियो...
दोनों बहनें से बाइक से उतरकर दो कदम चली ही थीं कि तभी सामने से चली आ रही तेज रफ्तार कार अनबैलेंस हो गई. कार ने बाइक पर बैठे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि युवक हवा में उछलता हुआ 10 फीट दूर जाकर गिरता है. कार भी वहां लगे लाइट पोल में तेजी से जा टकराती है.
हादसे के बाद भाग निकले कार सवार
घटना के तुरंत बाद ही कार सवार मौके से भाग निकले. घायल पिंटू जख्मी हालत में घर के बाहर पड़ा रहता है. परिवार के लोगों के अलावा आस-पास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचते हैं. घायल को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया जाता है.
वहां उसका इलाज चल रहा है. पिंटू की बहन अलका का कहना है कि भाई को गंभीर चोट आई है. उसकी हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है. कार मालिक की जानकारी हासिल की जा रही है. उसको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.