हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी सचिन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उस पर आरोप है कि उसने घर में झगड़े के बाद हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद में शव को सूटकेस में रखकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया था.
इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. डीजीपी के के राव ने बताया कि आरोपी सचिन झज्जर का रहने वाला है. वहां वो मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया के जरिए हिमानी के संपर्क में था.
डीजीपी ने बताया कि सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था. हिमानी विजय नगर में अपने पुश्तैनी घर में अकेली रहती थी. 27 फरवरी को आरोपी उसके घर आया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद सचिन ने वायर्ड मोबाइल फोन चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पहले भाई की हत्या, फिर पिता ने की आत्महत्या, अब सूटकेस में मिली हिमानी की लाश... दिल दहला देगी ये दास्तां
हिमानी की हत्या के बाद सचिन उसके गहने, लैपटॉप, अंगूठी लेकर झज्जर चला गया. वहां अपनी दुकान में इन सामानों को छुपा दिया. उसी रात उसने शव को काले सूटकेस में भरकर बैग और खून से सने रजाई के साथ ऑटोरिक्शा में सवार हो गया. सांपला बस स्टैंड के पास उतर उसने सूटकेस फेंक कर फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिमानी और सचिन के बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी. इस केस की जांच के लिए एसआईटी समेत आठ टीमें गठित की गई थीं. इसके बाद सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई थी.
इससे पहले हिमानी नरवाल के परिवार ने कातिल की गिरफ्तारी होने तक उसके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. उसकी मां सविता ने कातिल के लिए फांसी की सजा की मांग की है. रोहतक में उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए फांस की सजा चाहती हूं. मेरे बेटी को तभी न्याय मिलेगा."
उन्होंने कहा था, "मैंने आखिरी बार 27 फरवरी को उससे बात की थी. उसने कहा था कि वो अगले दिन पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी, लेकिन बाद में उसका फोन बंद मिला. जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे." हिमानी रोहतक में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी.