scorecardresearch
 

12वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, 20-25 बदमाशों ने दुकान में घुसकर डंडों से मारा, CCTV में कैद घटना

Haryana: हिसार के उकलाना में 20 से 25 बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20-25 बदमाशों ने एक युवक पर किया कातिलाना हमला
  • लाठियों और डंडों से युवक को पीटते रहे बदमाश
  • CCTV में कैद हुई पूरी घटना, सोशल मीडिया पर वायरल

हिसार के उकलाना क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी का आलम देखने को मिला. करीब 20 से 25 बदमाश लाठी-डंडे लेकर आए और दुकान में बैठे युवक की जमकर पिटाई कर डाली. पिटाई के कारण दुकान में बैठा युवक मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर एक दुकान के पास आते हैं. फिर अचानक से दुकान में बैठे युवक पर लाठियों से हमला कर देते हैं. आसपास के लोग बीच बचाव करते हैं, लेकिन बदमाशों फिर भी युवक को पीटते ही रहते हैं.

पुलिस ने बताया कि घायल युवक मोहित को हिसार के जनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. जहां अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  वहीं, पुलिस सीसीटीवी की मदद से मारपीट करने वाले आरोपियों का पता लगा रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मारपीट का कारण अभी पता नहीं लग पाया है. जांच जारी है. देखें Video:

उधर, पीड़ित युवक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि मोहित 12वीं कक्षा का छात्र है. उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है.

Advertisement

दूसरी तरफ, उकलाना थाना से जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है. उन्होंने बताया मोहित का बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल गई थी. लेकिन वह अभी बेहोश है और बयान देने की हालत में नहीं है. लेकिन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement