scorecardresearch
 

Rajasthan: एक और हिस्ट्रीशीटर की हत्या, परिजन बोले- 'हमने मांगी थी पुलिस से सुरक्षा'

राजस्थान के बारां में हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. गोली मारकर अख्तर बेग को खनन माफियाओं ने मार दिया. घटना के बाद से चहेड़िया गांव के लोगों में बहुत गुस्सा है. परिजनों ने पुलिस पर सुरक्षा की मांग करने पर सुरक्षा नहीं दिए जाने के आरोप भी लगाए. एसपी के मुताबिक हत्यारों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
हिस्ट्रीशीटर अख्तर बेग की हत्या.
हिस्ट्रीशीटर अख्तर बेग की हत्या.

राजस्थान के बारां में खनन माफियाओं ने हिस्ट्रीशीटर अख्तर बेग की शनिवार रात गोली मार हत्या कर दी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अख्तर बेग की हत्या के बाद परिवार और जानने वालों में बहुत गुस्सा है. बेग के शव का जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है. वहीं, परिवारवालों ने शव लेने से मना कर दिया था. बाद में एसपी के समझाने के बाद परिवार माना है.

Advertisement

दरअसल, घटना बारां जिले के अंता थाने के चहेड़िया गांव के पास शनिवार रात की है. यहां बेटे के साथ खेत पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर अख्तर बेग को खनन माफियाओं ने गोली मार दी. गोली लगने से लहूलुहान बेग को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया.

यहांं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गोलीकांड की जानकारी अंता थाना पुलिस को भी लगी. पुलिस ने अस्पताल में हंगामा मचा रहे बेग के परिवार को किसी तरह समझाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

11 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बेग की हत्या के आरोप में परिवारवालों ने 11 नामजद आरोपियों सहित 20 अज्ञात पर मारपीट कर हत्या करने का केस दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों में शामिल लोगों ने पहले भी अख्तर और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद अख्तर परिवार के साथ गांव से दूर कोटा जिले के सांगोद के पास रहने लगे था.

Advertisement

पुलिस से मांगी गई थी सुरक्षा 

अख्तर के परिवारवालों का कहना है कि गांव में अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इसी के चलते बेग और खनन माफियाओं के बीच विवाद रहता था. हाल ही में अख्तर पर हमला हुआ था, जिसके बाद हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. मगर, हमारी मांग नहीं मानी गई. 

यह है पुलिस का कहना

बारां एसपी कल्याणमल मीणा का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार रेड मारी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजू ठेठ की गोली मारकर की गई थी हत्या

राजस्थान के सीकर में तीन दिसंबर को गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई थी. राजू ठेठ को घर के पास ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

मामले में हत्या करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. सीकर से मनीष जाट और विक्रम गुर्जर गिरफ्तार किया गया था. तीन आरोपियों को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया था, जिनके नाम सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल हैं. इनसे पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद किए थे. 

 

    Advertisement
    Advertisement