गोवा में हुए हिट एंड रन केस में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक छोटे से विवाद के बाद पीड़ित की स्कूटी पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो जंगल में छिपने के लिए भागे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम रोहित सिंह और अभिषेक सिंह है. सोमवार की रात उत्तरी गोवा जिले के पेरनेम में देवीदास कोनाडकर नामक व्यक्ति के साथ उनका विवाद हो गया था. पीड़ित दोपहिया वाहन पर था, जबकि आरोपी पिकअप वैन चला रहे थे.
विवाद के बाद आरोपियों ने अपनी पिकअप वैन से पीड़ित का पीछा किया और जोरदार धक्के मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों पास के जंगल में भाग गए, लेकिन घटना देखने वाले स्थानीय निवासियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिट एंड रन के मामले में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक इस तरह के मामलों में हर घंटे करीब 6 लोगों की मौत होती है. इतना ही नहीं हिट एंड रन के ही कारण हर रोज करीब 140 लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
हिट एंड रन के करीब 50 फीसदी मामलों में आरोपियों की गाड़ियों ट्रेस नहीं हो पाती. यानी घटना के लिए जिम्मेदार गाड़ी चालक मौके से किसी भी तरह भागने में कामयाब हो जाते हैं. गाड़ी ट्रेस ना होने पाने पर आरोपी फरार घोषित हो जाते हैं. इस वजह से पीड़ित को मुआवजा नहीं मिल पाता.
बताते चलें कि भारत का मशहूर पर्यटन स्थल गोवा पिछले कुछ वर्षों से आपराधिक घटनाओं की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं. इस साल के पहले ही महीने जनवरी में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. एक चार साल के मासूम बच्चे की उसकी मां ने हत्या कर दी थी.
हत्या के ये आरोप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट, माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ पर लगा. अपने पति के साथ चल रहे विवाद की वजह से उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को बैग में रखकर गोवा से बंगलुरु ले जा रही थी.
इसके बाद होटल स्टाफ की सूझबूझ की वजह से गोवा पुलिस ने उसे कर्नाटक की सीमा पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि सूचना अपने बेटे की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ कई घंटों तक सोती रही. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई लेकिन पकड़ी गई.