scorecardresearch
 

Gujarat: B.Sc एग्जाम में बुक्स से नकल, 172 स्टूडेंट की कॉपियों में पाए गए सवालों के एक जैसे जवाब

Gujarat: HNGU में बीएससी के एग्जाम में बड़े पैमाने पर नकल हुई है. 172 छात्रों की कॉपी में सवालों के हूबहू एक जैसे जवाब मिले हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • HNGU में B.Sc के एग्जाम में धड़ल्ले से नकल
  • 172 स्टूडेंट्स की कॉपी में मिले एक जैसे जवाब

Gujarat News: गुजरात के पाटन में हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी (एचएनजीयू) में साल 2021 में जून और दिसंबर महीने में बीएससी के अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षा हुई थीं. इस एग्जाम में 172 स्टूडेंट्स के एक जैसी नकल करने का मामला सामने आया है. मार्च-जून 2021 में बीएससी मेथेमैटिक्स सेमेस्टर-2 की परीक्षा में 19 छात्रों के जवाब सभी के एक जैसे पाए गए और अक्टूबर-दिसंबर 2021 में बीएससी केमिस्ट्री सेमेस्टर 5 की परीक्षा के दौरान 153 विद्यार्थियों ने एक जैसी नकल की.

Advertisement

हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ कई कॉलेज जुड़े हुए हैं. बात साल 2021 की है. जहां मार्च-जून महीने में बीएससी मेथेमेटिक्स सेमेस्टर-2 की परीक्षा थी. एग्जाम के दौरान 19 छात्रों, जिन्होंने नकल की और अक्टूबर-दिसंबर 2021 में बीएससी केमिस्ट्री सेमेस्टर 5 की परीक्षा थी, जिसमें 153 छात्रों ने नकल की लेकिन ये नकलची छात्र परीक्षा के समय पकड़ में नहीं आए थे.
 
एग्जाम के दौरान जूनियर सुपरवायजर, सीनियर सुपरवायजर और ऑब्जर्वर होते हैं. एग्जाम रूम्स में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे लेकिन छात्रों को नकल करते हुए कोई क्यों नहीं पकड़ पाया. जब एग्जाम कॉपी जांच के लिए जाती हैं तब जाकर पता चलता है कि सभी स्टूडेंट्स ने बुक्स के जरिए सभी सवालों के जवाब लिखे हैं. 172 छात्रों ने हूबहू एक जैसे सवालों के जवाब लिखे थे. इस बात की सूचना एग्जाम के नियामक को दी गई जिसके बाद मार्च-जून महीने में बीएसपी मेथेमेटिक्स सेमस्टर 2 की परीक्षा के 19 स्टूडेंट्स के परिणामों को रद्द कर किया गया. 

Advertisement

एचएनजीयू परीक्षा शुद्धिकरण समिति के अध्यक्ष हरेश चौधरी ने कहा है कि निर्णय इस प्रकार से लिए जाते हैं, जिसमें हित की बात होती हो. छात्रों के लिए एक साल बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए हम सभी के साथ बैठक कर इस मामले से जुड़े सभी लोगों को बुलाया जाता है. उसके बाद 7 दिन में इसका निर्णय लिया जाएगा. इसमें मार्च- जून महीने में बीएससी मेथेमेटिक्स सेमस्टर-2 की परीक्षा में 19 छात्रों के परिणामों को हमने रद्द कर दिया हैं. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में बीएससी केमिस्ट्री सेमेस्टर 5 की परीक्षा में पाए गए 153 नकलची छात्रों के निर्णय भी इन 7 दिन में ले लिया जाएगा. 


(विपिन प्रजापति की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement