मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक होमगार्ड ने आत्महत्या कर ली. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने अपने भाई और भाभी द्वारा प्रताड़ित करने के चलते ये कदम उठाया है. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने हाथ-पैरों पर भाई और भाभी का नाम लिखते हुए आत्महत्या करने की वजह लिखी है.
भाई और भाभी प्रताड़ित करते थे
गौरतलब है कि कमलेश शर्मा दिनारा थाने में बतौर होमगार्ड तैनात था. पैतृक जमीन में हिस्सा न मिलने के चलते वो काफी दिनों से परेशान था. आरोप है कि उसके भाई और भाभी आए दिन प्रताड़ित करते थे. इसी वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
हाथ-पैरों पर लिखा सुसाइट नोट
कमलेश ने अपने हाथ-पैरों पर सुसाइट नोट लिखा है. इसमें भाई राम बाबू और भाभी रामदेवी का नाम लिखा है. उसने लिखा है, "यह लोग कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे और पिता की जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे थे. मेरे फेफड़े भी खराब हो गए हैं. इस वजह से उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है."
बेटे ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
उसके बेटे राम शर्मा का कहना है कि ताऊ और चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. एक बार झगड़ा भी हुआ था. तब से पिता की तबियत खराब थी. कई जगह दिखाने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि सुसाइड नोट में कमलेश ने भाई और भाभी का नाम लिखा है. परिजनों से बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.