छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले के एक गांव के बाजार में सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने होमगार्ड के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे माओवादियों का हाथ है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का खुलासा, दो पक्षों में समझौता कराना पड़ा महंगा
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया यह माओवादियों की करतूत लगती है, लेकिन हत्या के पीछे मकसद क्या है, कहीं यह व्यक्तिगत दुश्मनी तो नहीं, इन सभी बातों को लेकर जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि सोमवार को अज्ञात लोगों ने होमगार्ड को बाजार में गोली मार दी.
साप्ताहिक बाजार में हमलावरों ने मारी गोली
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि पीड़ित संजय कुंजाम को हमलावरों ने शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय गोली मार दी, जब वह अमाबेड़ा थाना क्षेत्र के गुंझीर गांव में साप्ताहिक बाजार में था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि हत्या में माओवादियों के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी और पारिवारिक मुद्दों जैसी बातों पर भी जांच की जा रही है.