scorecardresearch
 

जमीन व‍िवाद में ट्र‍िपल हत्याकांड, भाई-भाभी और भतीजी के सिर कलम किए

जमीन व‍िवाद में खून का र‍िश्ता ही खून का प्यासा बन गया. दो चचेरों भाईयों ने अपने भाई, भाभी और 16 साल की भतीजी का स‍िर कलम कर मौत दी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चचेरे भाई ने की भाई के पर‍िवार की हत्या
  • तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

पश्च‍िम बंगाल के हुगली में अपने 2 चचेरे भाईयों के हाथों एक ही परिवार के तीन लोगों का खून किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.  

Advertisement

इस मामले में अभियुक्त ने बड़ी बेहरमी और क्रूरता के साथ पहले 11वीं कक्षा की छात्रा अपनी खुद की भतीजी (उम्र 16 वर्ष) का कत्ल किया. उसके बाद एक-एक करके अभियुक्तों ने अपने चचेरे भाई संजय घोष (45), भाभी मिताली घोष (34) का कत्ल कर दिया.

कात‍िल ने बाकायदा कटारी से तीनों का स‍िर कलम क‍िया और तीनों की मौत को सुनिश्चित करते हुए अपने अपने चचेरे भाई-भाभी और भतीजी के सिर को किसी भारी सामान से कुचल भी दिया. 

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने अभियुक्तों के घर में जमकर तोड़फोड़ की. बाद में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रण में किया. 

हालांकि, इस मामले में अभियुक्त तपन घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना के मुख्य अभियुक्त दूसरे चचेरे भाई श्रीकांतो घोष को अभी भी फरार बताया जा रहा है. 

Advertisement
घटनास्थल पर पहुंची पुल‍िस.
घटनास्थल पर पहुंची पुल‍िस.

घटना की जानकारी देते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस के SP अमनदीप ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले गई जबकि जोरदार तलाशी अभियान चलाकर ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों में से एक तपन घोष (34) को धर दबोचा. 

पुलिस की तरफ से अभियुक्त की गहन पूछताछ जारी है और मामले में मुख्य अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाए जाने के अलावा इस हत्याकांड को अंजाम देने में जो हथियार उपयोग में लाए गए थे. उसकी भी बरामदगी की पुलिस कोशिश कर रही है. एसपी अमनदीप ने बताया कि पुलिस के प्रारंभिक जांच में ट्रिपल हत्याकांड के प्रमुख कारण दोनों के बीच जमीन विवाद का मामला है. 

इनपुट: हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement