हरियाणा के फरीदाबाद में तीन साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामला अल्लीपुर तिलोरी इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम राम सेवक है. राम सेवक के दोस्त निष्कर्ष चपराना ने बताया कि निष्कर्ष ने बताया की नचौली गांव में राम सेवक अपने परिवार के साथ रहते थे.
उनकी उम्र करीब 54 वर्ष थी. वह अल्लीपुर तिलौरी खादर गांव की ओर प्लाटिंग का काम कर रहे थे. रविवार की शाम करीब तीन बजे राम सेवक किसी के साथ प्लॉट दिखाने के लिए जा रहे थे.
हमलावरों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ किया हमला
इसी दौरान रास्ते में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें रोक लिया. उन्हें देखकर राम सेवक भागने लगे. वह काफी दूर तक भागे और थक कर गिर गए. इसके बाद हमलावरों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले राम सेवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उनको शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी महेंद्र पाठक ने बताया की मृतक राम सेवक पर पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ियों से हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.