scorecardresearch
 

होशियारपुर रेप-मर्डर केसः कैप्टन सरकार पर विपक्ष का हल्ला बोल, सोनिया-राहुल पर साधा निशाना

हैवानियत की इस घटना पर राजनीति ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी काफी गुस्सा है. यहां तक कि आरोपियों को उस समय जनता ने घेर लिया जब उन्हें स्थानीय अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया था. हालांकि दोनों आरोपियों पर रेप, POCSO अधिनियम और एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, फिर भी लोग इस घटना को लेकर खासे नाराज हैं.

Advertisement
X
होशियारपुर में बच्ची के साथ रेप और मर्डर के बाद लोगों में खासा गुस्सा (सांकेतिक-पीटीआई)
होशियारपुर में बच्ची के साथ रेप और मर्डर के बाद लोगों में खासा गुस्सा (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस की घटना से तुलना नहीं की जा सकतीः कैप्टन अमरिंदर
  • 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर शव जला दिया गया
  • सरकारी मदद, परिवार में से एक को सरकारी नौकरी मिले- BJP

पंजाब के होशियारपुर जिले में जलालपुर गांव में 21 अक्टूबर को हुई दिल दहलाने वाली घटना को लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है और मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा है तो वहीं अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही.

Advertisement

विपक्ष की ओर से हो रहे हमले के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि पंजाब में हुई घटना और उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना में तुलना नहीं की जा सकती. यहां पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो पीड़ित परिवार की मदद भी की गई है.

2 आरोपियों पर एफआईआर
21 अक्टूबर को 6 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर शव को जला दिया गया था और नाबालिग को अपने साथ ले जाता हुआ आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुआ था और बाद में पीड़ित परिवार को सूचना भी मुख्य आरोपी सरप्रीत जो मंदबुद्धि है, ने ही पीड़ित परिवार को दी थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर मृतक लड़की के पिता के बयानों पर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरजीत सिंह और उसके बेटे ने रेप के बाद उसकी बेटी को जलाकर मार दिया है.

Advertisement

इन्वेस्टिगेशन एसपीडी रविंद्र पाल संधू ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन की रिमांड ले ली गई थी और आज फिर से अदालत में पेश करके दोनों आरोपियों की रिमांड ली जा रही है. पकड़े गए आरोपी सरप्रीत सिंह मंदबुद्धि है और उसका दादा जिसकी आयु 85 वर्ष है खेती-बाड़ी का काम करता है. 

सरकारी नौकरी दी जाएः बीजेपी
घटना के बाद बीजेपी के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला पीड़ित परिवार के घर दुख प्रकट करने पहुंचे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इनकी सरकारी तौर पर मदद की जाए. परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दी जाए. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी की विधायक सुरजीत कौर मलूका ने भी पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार यूपी में हाथरस के हादसे घटना को तो उठा रही है, लेकिन पंजाब में हुई इस घटना पर कोई भी अपनी प्रतिक्रिया या संवेदना व्यक्त करने राहुल गांधी क्यों नहीं पहुंचे. उन्होंने आरोपियों को फास्ट ट्रैक के जरिए जल्द सजा सुनाने की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

अकाली दल ने भी इस मामले पर बयान दिया है कि पंजाब में रेप जैसी घटनाएं आम हो गई हैं और हत्याएं भी हो रही हैं. सरकार को तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना चाहिए.

Advertisement

हैवानियत की इस घटना पर राजनीति ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी काफी गुस्सा है. यहां तक कि आरोपियों को उस समय जनता ने घेर लिया जब उन्हें स्थानीय अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया था. हालांकि दोनों आरोपियों पर रेप,  POCSO अधिनियम और एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, फिर भी लोग इस घटना को लेकर खासे नाराज हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के DGP को तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करवाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement