झारखंड के धनबाद से एक नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. छात्रा ने एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर पर ये गंभीर आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ जबरन रेप का प्रयास किया और परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरने दिया. पीड़िता ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से न्याय की मांग कर फाइनल परीक्षा में शामिल होने की गुहार लगाई गई है.
नर्सिंग छात्रा के साथ डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी डॉक्टर ने उसे अपने निजी नर्सिंग होम में काम करने के लिए बुलाया था. जब वो वहां पहुंची तो उसके साथ उन्होंने दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपी डॉक्टर ने उस पर अपने निजी नर्सिंग होम में काम करने के लिए लगातार दबाव भी बनाया जिसे उसने अस्वीकार कर दिया. जैसे ही छात्रा ने अस्पताल अधीक्षक को लिखित में शिकायत दर्ज कराई तो पूरे मेडिकल कॉलेज में खलबली मच गई.
पीड़ित छात्रा ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई
वहीं पीड़ित छात्रा के परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद से उनकी बेटी बेहद तनाव में है. वो ठीक तरह से पढ़ाई भी नहीं कर पा रही है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं SNMMCH अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण बर्णवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर रजनीकांत सिन्हा, डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा और डॉक्टर राजलक्ष्मी तुबिद को शामिल किया गया है.
सेक्सुअल हैरासमेंट के लिए कमेटी का गठन किया गया
छात्रा को परीक्षा देने के सवाल पर डॉक्टर अरुण बर्णवाल ने बताया कि छात्रा को परीक्षा देने से कोई भी रोक नहीं सकता. जांच के बाद छात्रा को परीक्षा फार्म भरने की इजाजत दे दी गई है और सेक्सुअल हैरासमेंट के लिए अलग से कमेटी गठित की गई है, इस मामले की जांच कमेटी करेगी. दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.