तमिलनाडु के धर्मपुरी में बदमाशों ने दिनदाहाड़े एक होटल कर्मी पर चाकू से हमला करने के बाद पीट-पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो घटना के बाद वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की तालाश अभी जारी है.
पुलिस ने बताया कि धर्मपुरी इलाके में चार आरोपियों ने एक शख्स की शनिवार को चाकू से हमला के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद आशिक के रूप में हुई है जो इलकियामपट्टी के एक होटल में ग्रिल मास्टर के पद पर कार्यरत था.
CCTV फुटेज पुलिस ने की बरामद
पुलिस द्वारा बरामद किए घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मोहम्मद आशिक होटल में खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा है, तभी चार लोग होटल में आते हैं और उनमें से दो लोग आशिक से बात करने की कोशिक करते हैं. और उनका ध्यान भटकाने के बाद चाकू से हमला कर देते हैं.
हमले के बाद मोहम्मद आशिक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे घेर लिया और चाकू से तावड़तोड़ कई वार किए. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्होंने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और मौके से फरार हो गए. इसके बाद बेहोश मोहम्मद आशिक को जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यहां देखें वीडियो
लड़की के परिवार ने किया अपमानित: पुलिस
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद आशिक ओमलुर की रहने वाली एक महिला से प्यार करता था और दो महीने पहले वह उनकी बेटी का हाथ मांगने के लिए उसके घर गया था. इस दौरान लड़की के परिवार ने आशिक को अपमानित किया और उसके भाइयों जनरंजन और हमसप्रियन ने कथित तौर पर उसे धमकी दी थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो जनरंजन और हमसाप्रियन सहित अन्य आरोपियों की तालश की जा रही है. मामले की जांच आगे की जा रही है.