scorecardresearch
 

कैसे गांव में हुए मामूली झगड़े ने DU के टॉपर कुलदीप फज्जा को बना दिया गैंगस्टर?

रविवार आधी रात को दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी कुलदीप फज्जा को एनकाउंटर में मार गिराया था. दिल्ली स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी में कुलदीप फज्जा और उसके साथियों को एक अपार्टमेंट में स्पॉट किया था, जहां कुलदीप ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी थी.

Advertisement
X
गैंगेस्टर कुलदीप फज्जा (फाइल फोटो)
गैंगेस्टर कुलदीप फज्जा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने कुलदीप फज्जा का कर दिया है एनकाउंटर
  • दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था फज्जा
  • फज्जा के साथियों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

बीते दिनों दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार हुए वांटेड अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ फज्जा को एक एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने ढेर कर दिया. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि मुठभेड़ में मारा गया कुलदीप उर्फ फज्जा डीयू का टॉपर स्टूडेंट रह चुका है.

Advertisement

कुलदीप सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक किरोड़ीमल कॉलेज से वनस्पति विभाग ऑनर्स में टॉप किया था. लेकिन 2013 में गांव में हुए मामूली झगड़े का बदला लेने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इस झगड़े के बाद अपराध की दुनिया में फंस जाने के बाद उसने कलम की जगह पिस्तौल उठा ली, इसके बाद तो उसके सिर पर एक के बाद एक, लूटपाट, हत्याओं की कोशिश के केस लगते चले गए. इस तरह कुलदीप एक टॉपर छात्र से कुख्यात गैंगस्टर बन गया.

कुलदीप का परिवार नरेला के नया बांस में रहता है. इस कुख्यात अपराधी पर दिल्ली पुलिस ने मकोका भी लगाया हुआ था. गौरतलब है कि रविवार आधी रात को दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी कुलदीप फज्जा को एनकाउंटर में मार गिराया था. दिल्ली स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी में कुलदीप फज्जा और उसके साथियों को एक अपार्टमेंट में स्पॉट किया था. जहां कुलदीप ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में कुलदीप फज्जा को पुलिस ने वहीं मार गिराया.

Advertisement

स्पेशल सेल का दावा है कि एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल के अफसर भी बाल-बाल बच गए. पुलिस के कुछ जवानों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी थी. फरार होने के बाद फज्जा रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ था. फज्जा के साथ दो साथी योगेंद्र और भूपेंद्र भी फ्लैट में मौजूद थे जो उसकी मदद कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने फज्जा के इन दोनों ही साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement