scorecardresearch
 

MP: नामी कंपनी में एचआर मैनेजर ने लगाई फांसी, युवती ने 3 द‍िन पहले ही द‍िया था र‍िजाइन

एक नामी कंपनी में एचआर मैनेजर ने तीन द‍िन पहले र‍िजाइन क‍िया और सोमवार को उनका शव घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका म‍िला. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है.

Advertisement
X
मृतका शालू निगम.
मृतका शालू निगम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में नामी कंपनी में काम करने वाली युवती ने क‍िया सुसाइड
  • तीन साल से कंपनी में थी, 3 द‍िन पहले ही द‍िया था र‍िजाइन

नामी कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ल‍िया. इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र के नरीमन पॉइंट में रहने वाली शालू निगम नाम की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

युवती मूलतः सतना की रहने वाली थी और इंदौर में नामी कंपनी देव विग्रो में एचआर के पद पर काम करती थी. तीन दिन पहले ही उसने कंपनी से रिजाइन किया था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात और तमाम बातों का जिक्र किया है, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. 

एचआर मैनेजर शालू निगम मूलत: सतना की रहने वाली थी जो अपनी बहन के साथ रहकर पिछले 3 सालों से एक निजी कंपनी में काम कर रही थी. जब शाम को छोटी बहन घर आई तो शालू फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. 3 दिन पहले ही मृतका शालू निगम ने अपनी कंपनी से इस्तीफा दिया था.

Advertisement

ऑफ‍िस में टेंशन की बात कर रही थी युवती 

वहीं, परिजनों ने कंपनी के स्टॉफ पर आरोप लगाया है कि शालू को किसी बात की ऑफिस में टेंशन थी. वहीं, पुलिस को मृतका के फ्लैट में एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पूरे मामले में लसूड़िया पुलिस परिजनों के बयान और कम्पनी के स्टाफ के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मृतका के मामा राकेश निगम ने बताया क‍ि हमें सूचना मिली कि भांजी ने फांसी लगा ली है. 2 दिन पहले बात हुई थी. बता रही थी क‍ि कंपनी में कोई तनाव है. सुसाइड नोट भी म‍िला है लेक‍िन हमारे पढ़ने में नहीं आया.  

वहीं कंपनी में काम करने वाले उनके साथी मानपाल सिंह ने बताया क‍ि कंपनी में कोई तनाव नहीं था. राजी खुशी नौकरी छोड़ कर गई थी. पूछने पर कोई वजह नहीं बताई क‍ि क्या हुआ, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. जांच अध‍िकारी अशरफ अली अंसारी ने बताया क‍ि 30 वर्षीय युवती ने फांसी लगाई है, हमने मर्ग रिपोर्ट की है. सुसाइड नोट मिला है,  हम जांच कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement