कर्नाटक के मंगलुरु में एक घर के पास मानव अस्थियों का पैकेट मिलने से सनसनी मच गई. शनिवार रात को स्थानीय निवासी द्वारा इस संदिग्ध पैकेट की सूचना मिलने पर उल्लाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे बरामद कर लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि ये अस्थियां एक महिला द्वारा गलती से फेंकी गई थीं, जो एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर पर काम करती थी.
पुलिस के अनुसार, महिला ने हाल ही में डॉक्टर के खाली किए गए घर से कुछ सामान हटाया था और अनजाने में उसमें प्रयोगशाला में संरक्षित अस्थियों का एक पैकेट भी शामिल हो गया. जब महिला को पता चला कि ये अस्थियां अनावश्यक हैं, तो उसने उन्हें अपने घर के पास फेंक दिया.
यह मामला तब सामने आया जब एक युवक, स्थानीय कार्यक्रम में परफॉर्मेंस के दौरान खोए हुए कपड़े की तलाश कर रहा था, गलती से इस अस्थि-पैकेट के पास पहुंच गया. संदेह होने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद क्षेत्र में रह रहे अन्य लोगों का ध्यान भी इस ओर गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
प्रयोगशाला में संरक्षित अस्थियां, जांच जारी
पुलिस ने कहा कि अस्थियां प्रयोगशाला में संरक्षित लग रही हैं, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि वे कहां से आईं और किस उद्देश्य से रखी गई थीं. इस मामले में किसी भी कानूनी उल्लंघन की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है.