scorecardresearch
 

मानव तस्करों की घिनौनी करतूत... लालच देकर भेजा ओमान, फिर गर्भवती महिला काे बनाया बंधक

बिहार के जमुई में मानव तस्करों ने नौकरी और पैसे का लालच देकर महिला को ओमान भेजा. परिजनों का आरोप है कि महिला को वहां टॉर्चर किया जा रहा है. उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने सरकार से बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
परिजनों ने लगाई लक्ष्मी को भारत वापस लाने की गुहार.
परिजनों ने लगाई लक्ष्मी को भारत वापस लाने की गुहार.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला का पति बीमारी के कारण है बेरोजगार
  • मानव तस्करों ने लालच देकर महिला को भेजा ओमान
  • पासपोर्ट जब्त कर महिला को किया जा रहा टॉर्चर

बिहार में गरीबी का फायदा उठाकर महिलाओं और बेटियों को मानव तस्करी के जाल में फंसाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बिहार के जमुई से सामने आया है, जहां मानव तस्करों ने महिला को नौकरी और पैसे का लालच देकर ओमान भेज दिया. अब उसे वहां टॉर्चर किया जा रहा है. महिला के परिजन परेशान हैं और सरकार से बेटी को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

परिजनों ने आरोप लगाया है कि वसीम और सन्नो सयैद नामक दो मानव तस्करों ने 30 साल की लक्ष्मी को ओमान में कैद कर रखा है. उसका पासपोर्ट और मोबाइल जब्त कर लिया है. लक्ष्मी गर्भवती है और उसे टॉर्चर किया जा रहा है. मामला झाझा थाना इलाके के सुंदरीटांड गांव का है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी समस्तीपुर के बैंक में काम करती थी. उसका पति बीमारी के चलते दो साल से बेरोजगार है. लक्ष्मी के भरोसे पूरे परिवार का पालन होता था. इसी बीच अच्छी सैलरी का लालच देकर मानव तस्करों ने लक्ष्मी को दिल्ली के पहाड़गंज में बुलाया. जहां वसीम अख्तर और महिला सन्नो सैयद ने उसका इंटरव्यू लिया. उसके बाद 25 मई को दोनों आरोपियों ने लक्ष्मी को पैसे का लालच देकर अहमदाबाद जाने को कहा और उसके बाद फ्लाइट से ओमान भेज दिया. अब परिवार वाले परेशान हैं कि लक्ष्मी वापस घर कैसे लौटेगी क्योंकि उसका पासपोर्ट भी वहां जब्त कर लिया गया है. लक्ष्मी को मोबाइल पर बात नहीं करने दिया जा रहा. लक्ष्मी ने किसी तरह WhatsApp संदेश भेजा है कि वो बीमार है और उसे टॉर्चर किया जा रहा है.

Advertisement

पांच दिन पहले महिला ने किया मैसेज
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी अभी ओमान के मस्कट शहर में है, जहां उसे कैद कर रखा गया है. पांच दिन पहले लक्ष्मी ने परिजनों को WhatsApp पर मैसेज किया था. लक्ष्मी के मुताबिक, वहां कई और इंडियन लड़कियों को रखा गया है, जिन्हें गलत वीजा के जरिए ओमान भेज दिया गया है. वहां उनसे गलत काम कराने के साथ-साथ टॉर्चर किया जाता है. उसने बताया कि वह बहुत बीमार है. उसे वापस भारत आना है.

इस मामले में परिवार वालों ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में केस भी दर्ज करवाया है. लक्ष्मी देवी के बुजुर्ग माता-पिता और परिवार वालों का यही कहना है कि उसकी हालत वहां खराब हो रही है. उसे सही सलामत घर लाया जाए.

Advertisement
Advertisement