scorecardresearch
 

गाजियाबाद: एक ही प्रॉपर्टी पर 2 बैंकों से ले लिया 5 करोड़ का लोन, जालसाज दंपत्ति अरेस्ट

गाजियाबाद के मसूरी इलाके से पुलिस ने एक जालसाज पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने किसी प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंकों से करोड़ों का लोन लिया और फिर उसी दस्तावेज के आधार पर प्रॉपर्टी को दो करोड़ में बेच भी दिया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद के मसूरी इलाके का मामला
  • दंपत्ति ने बैंकों से 5 करोड़ का लोन लिया
  • फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी 2 करोड़ में बेच दी
  • नवंबर 2020 में महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

गाजियाबाद के मसूरी इलाके से पुलिस ने एक जालसाज पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने किसी प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंकों से करोड़ों का लोन लिया और फिर उसी दस्तावेज के आधार पर प्रॉपर्टी को दो करोड़ में बेच भी दिया. इस तरह दोनों ने बैंकों और एक महिला को 7 करोड़ रुपए का चूना लगाया था. पिछले साल नवंबर में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. तब से ही पुलिस को इन पति-पत्नी की तलाश थी.

Advertisement

दरअसल, गिरफ्तार हुए दंपत्ति ने पहले प्रॉपर्टी के असली दस्तावेज पंजाब नेशनल बैंक में गिरवी रखकर 3 करोड़ रुपए का लोन लिया. फिर प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और दूसरे बैंक से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लोन ले लिया. इस तरह दो बैंकों से करीब 5 करोड़ रुपए का लोन ले लिया. पति-पत्नी यहीं नहीं रुके. उन्होंने इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसी प्रॉपर्टी को दो करोड़ रुपए में एक महिला को बेच भी दिया. दोनों कुल 7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करके फरार हो गए थे.

नोएडा: कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त

गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि इंदिरापुरम निवासी संजू नाम की महिला ने नवंबर 2020 में एक दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जांच करने पर पता चला कि दंपत्ति ने दो बैंकों से लोन लेने के बाद प्रॉपर्टी को संजू को दो करोड़ रुपए में बेच दिया. संजू ने जब दंपत्ति से रुपए वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. 

Advertisement

तभी से पुलिस को इन पति-पत्नी की तलाश थी. करीब 6 महीने बाद मसूरी थाने की टीम ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि इन आरोपियों ने और किन लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

 

Advertisement
Advertisement